In English
International Sindhi Forum, Mumbai – A forum of like minded Sindhis, Who are determined to preserve till eternity, all aspects of SINDHIYAT, viz- language, literature, culture, way of life, Sindhi IDENTITY and Sindhi ETHOS, in a historic meeting held under the Chairpersonship of Dadi Pushpa Advani, on 26th December 2010, at Mumbai, Unanimously resolved to launch JAI SINDHIYAT MOVEMENT.
The participants, belonging to various Sindhi Organizations and Political parties, decided to work untidily under same flag, on the Sole issue of SAVE SINDHIYAT by following all alternatives.
हिंदी में
भाषा, साहित्य, संस्कृति, खान पान, रहन सहन, सिन्धी पहचान और सिन्धी अस्मिता आदि के समस्त तत्वों वाले सम्पूर्ण सिन्धुत्व को चिरस्थायी रूप से जीवित रखने के लिए कटिबद्ध सामान विचारों वाले सिन्धी जनों के एक मात्र मंच, विश्व सिन्धी मंच(इण्टरनेशनल सिन्धी फोरम) की ऐतिहासिक बैठक दिनांक २६ दिसम्बर २०१० को दादी पुष्पा आडवाणी की अध्यक्षता में मुंबई में संपन्न हुई
इस बैठक में सर्वसम्मति से " जय सिन्धुत्व अभियान " चलाने का निर्णय लिया गया |
विभिन्न सिन्धी संस्थाओं और राजनैतिक दलों से जुड़े हुए, बैठक में भाग लेने वाले सिन्धी जनों ने निर्णय लिया कि वे " सिन्धुत्व की रक्षा " के एकल उद्देश्य पर एक ही ध्वज के नीचे मिल कर कार्य करेंगे
यह भी निर्णय लिया गया कि सिन्धुत्व को जीवित रखने के लिए सभी विकल्पों को अपनाया जायेगा |
No comments:
Post a Comment